मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने मौहारपारा इलाके में दहशत का पर्याय बन चुके लादेन और उसके साथियों पर बड़ी कार्रवाई की. कोतवाली पुलिस ने लादेन को दहशत फैलाने और सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो और तस्वीर पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया. पकड़ा गया बदमाश आदतन अपराधी है. पुलिस के मुताबिक बदमाश लादेन और उसके साथी आए दिन इलाके में हथियार के साथ घूमा करते थे और दहशत फैलाते थे. कोतवाली पुलिस ने बताया कि बदमाशों के चलते इलाके के लोग भी दहशत में थे.
लादेन और उसके साथियों की गिरफ्तारी:
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. बदमाश लादेन और उसके साथ आए दिन दहशत फैलाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए लादेन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके साथी सोशल मीडिया पर हाथियारों के साथ आए दिन तस्वीरे पोस्ट कर दहशत फैला रहे थे. पुलिस लगातार आरोपियों पर नजर रख रही थी.
बदमाश की गिरफ्तारी से लोगों ने ली राहत की सांस:
लादेन और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि कहा इन बदमाशों की गिरफ्तारी जरुरी थी. इनकी गिरफ्तारी होने से लोगों में जो भय का माहौल था वो खत्म हुआ है. कानूनी कार्रवाई होने से गुंडे बदमाशों में भी खौफ बढ़ेगा.
पुलिस ने दी चेतावनी:
सिटी कोतवाली पुलिस ने कहा कि जो भी लोग इस तरह से गुंडे बदमाशों का साथ देते हैं, गुंडागर्दी में शामिल होते हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले सुधर जाएं नहीं तो उनकी खैर नहीं.