दुर्ग:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डायल 112 के चालकों ने वेतन न मिलने के कारण हड़ताल कर दी है, जिससे जिले की आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं.
तीन महीने से वेतन नहीं देने का आरोप:
चालकों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. अपनी मांगों को लेकर वे अब हड़ताल पर उतर आए हैं और जब तक लंबित वेतन का भुगतान नहीं हो जाता, वे सेवा में वापस नहीं लौटेंगे
डायल 112 के ड्राइवर की हड़ताल से मदद में हो रही देरी:
हड़ताल के चलते डायल 112 की कुल 119 गाड़ियां थानों में खड़ी कर दी गई हैं. यह सेवा पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी तात्कालिक सहायता प्रदान करती है, लेकिन फिलहाल जिले में यह ठप पड़ी हुई है. इससे न सिर्फ आम लोगों को मदद मिलने में देरी हो रही है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में आपातकालीन सेवाओं को लेकर चिंता गहराने लगी है.
इस मुद्दे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बातचीत जारी है. संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नई कंपनी का चयन कर कर्मचारियों को वेतन दिलाया जाएगा. हालांकि चालकों ने साफ कह दिया है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, वे ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे.
दुर्ग में डायल 112:
पुलिस अधिकारी संकल्प राय ने बताया कि जिले में डायल 112 की कुल 31 गाड़ियां हैं, जिनमें करीब 100 से ज्यादा चालक कार्यरत हैं. यह सेवा बेहद जरूरी है, इसलिए इसे जल्द से जल्द पुनः शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन पर दबाव है कि वह इस संकट का समाधान जल्द निकाले.