कवर्धा:- पंडरिया थाना क्षेत्र के झिरिया खूर्द गांव में बीती रात अज्ञात चोर ने ब्रह्मदाई देवी मंदिर से चांदी की मूर्ति की चोरी कर ली. सुबह जब मंदिर के पुजारी ने दरवाजा खोला तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और चांदी की मूर्ति गायब थी. जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई. शिकायत के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया है. अब तक चांदी के वजन स्पष्ट नहीं हो पाया है.
संदिग्धों से की जा रही पूछताछ :
इस चोरी की घटना के बाद डीएसपी भूपत सिंह ने बताया कि झिरिया खूर्द गांव के ब्रह्मदाई मंदिर में चांदी की देवी मूर्ति चोरी होने की शिकायत मिली है. मामले में जांच की जा रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
पहले भी मंदिरों में हो चुकी है चोरी :
आपको बता दें कि कवर्धा में मंदिरों को निशाना बनाने का सिलसिला अब तक नहीं थमा है.इससे पहले बोड़ला नगर में देवी मंदिर में मूर्ति की चोरी की गई थी. चोर ने चोरी के साथ साथ मंदिर की अन्य प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया था.इस घटना में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय के कचहरी पारा स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी को लड़की ने तोड़कर पैसों की चोरी की थी.जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.पुलिस ने इस मामले में लड़की को पकड़ा लेकिन रकम ज्यादा नहीं होने के कारण उसे सिर्फ समझाकर छोड़ दिया गया. वहीं अब एक बार फिर मंदिर को चोर ने निशाना बनाया है.
गृहमंत्री का क्षेत्र है कवर्धा :
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा से विधायक हैं.जिनका हिंदू धर्म समेत देवी देवताओं में गहरी आस्था है.लेकिन जिस तरह के गृहमंत्री के क्षेत्र में चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं,उसे देखकर यही लगता है कि कहीं ना कहीं पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम हो रही है. छोटी चोरियों को छोड़कर पुलिस अब तक बड़ी चोरियों को सुलझाने में फिसड्डी साबित हुई है. एक बार फिर मंदिर से चांदी की प्रतिमा चोरी हुई है.अब देखना होगा कि आगे पुलिस किस तरह का एक्शन इस चोरी में लेती है.
