नई दिल्ली:- जापान में भयानक भविष्यवाणी को लेकर दहशत बढ़ने लगी है. सोशल मीडिया पर डर की वजह से पोस्ट शेयर करके दावा किया जा रहा है कि लोग जापान की यात्राएं-फ्लाइट्स कैंसिल कर रहे हैं. दरअसल, जापान की मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी की नई भविष्यवाणी ने खलबली मचा दी है. भविष्यवाणी के मुताबिक, जापान में 5 जुलाई को सुनामी की लहरें उठेंगी. जापान भयानक भूकंप की त्रासदी देखेगा. रायो को न्यू बाबा वेंगा भी कहा जाता है. पूर्व में उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. डेली मेल के मुताबिक, हांगकांग से करीब 50 फ्लाइट और होटल की बुकिंग रद्द की गई हैं. चीन, थाइलैंड और वियतनाम से जाने वाले करीब 83% पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर ली है.
टूरिस्ट या तो अपनी विजिट स्थिगित कर रहे हैं या फिर अपनी बुकिंग सीधे कैंसिल कर रहे हैं. यात्री कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं. तातसुकी की भविष्यवाणी से जापान की टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. इधर, जापान के अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. मियागी राज्य के गवर्नर योशिहिराओ मुरई ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा .चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जापानी विदेश भागकर नहीं जा रहे. यहीं पर हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे.’
इंटरनेट पर सोशल मीडिया पोस्ट की बाढ़ आ गई है. #July5Disaster हैशटैग वायरल हो रहा है. यूजर्स भूकंप-सूनामी की आशंका जता रहे हैं. इसी बीच जापान की मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी की भविष्यवाणी ने सबका ध्यान खींचा है. 1999 में मैंगा कॉमिक्स की पुस्तक ‘द फ्यूचर आई सॉ’ में मार्च 2011 में जापान में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी की गई थी. यह भविष्यवानी एकदम सटीक साबित हुई. जापान के उत्तरी तोहोकु प्रांत में आए भूंकप से सुनामी जैसे हालात पैदा हो गए थे.
अब तातसुकी ने 2021 में पब्लिश ‘द फ्यूचर आई सॉ’ के लेटेस्ट एडिशन में कहा है कि 5 जुलाई को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के अंदर भयावह लहरें उठेंगी. ये लहरें 2011 में तोहोकु भूकंप से भी तीन गुना अधिक होंगी. रियो तातसुकी की पिछली कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. ऐसे में लोग इस नई भविष्यवाणी को लेकर डरे हुए हैं.

