नई दिल्ली :- लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce ने भारतीय बाजार में अपनी Rolls-Royce Spectre Black Badge को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार की कीमत 9.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है. Rolls Royce की यह पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे कंपनी ने ब्लैक बैज ट्रीटमेंट दिया गया है. यह ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी द्वारा अब तक विकसित की गई सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन कार है.
ऐसे में, यह कार स्टैंडर्ड Rolls Royce Spectre से 1.50 करोड़ रुपये अधिक महंगा रखा गया है, जिसकी भारत में रीटेल कीमत 8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, बेस) है. Black Badge को फरवरी 2025 में वैश्विक तौर पर पेश किया गया था, जिसके बाद अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.
Rolls-Royce Spectre Black Badge का पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन की बात करें, तो Rolls-Royce Spectre Black Badge में दो इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप दिया गया है, जोकि प्रत्येक एक्सल पर सेट की गई हैं. ये इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 650 bhp की पावर और 1,075 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार सिर्फ 4.1 सेकंड में पकड़ सकती है.
Rolls-Royce Spectre Black Badge में कंपनी ड्राइव मोड भी प्रदान करती है, जिसमें ‘इनफिनिटी मोड’ है जो अधिकतम पावर तक पूरी पहुंच प्रदान करता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में लॉन्च कंट्रोल भी दिया गया है, जिसे कंपनी ‘स्पिरिटेड मोड’ कहती है.
Rolls-Royce Spectre Black Badge की बैटरी और रेंज
Spectre Black Badge में कंपनी ने 102 kWh का बैटरी पैक लगाया है. इस बैटरी की बदौलत यह कार फुल चार्ज पर 493 किमी से 530 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि Spectre Black Badge में मैकेनिकल मोर्चे पर भी कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें स्टीयरिंग का वजन बढ़ाना, रोल स्टेबिलाइज़ेशन बढ़ाना और सख्त डैम्पर्स शामिल हैं.
Rolls-Royce Spectre Black Badge का डिजाइन
जैसा कि कंपनी के ब्लैक बैज ट्रीटमेंट में देखने को मिलता है, Spectre Black Badge में भी पैन्थियन ग्रिल, स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी, रोल्स-रॉयस बैज, डोर हैंडल, साइड विंडो सराउंड और बम्पर एक्सेंट जैसे एलिमेंट्स के लिए गहरे रंग की फिनिश मिलती है. इसके अलावा, स्पेक्ट्रे में 23-इंच के पांच-स्पोक फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील मिलते हैं.
ये एल्युमीनियम अलॉय व्हील आंशिक रूप से पॉलिश या ऑल-ब्लैक फिनिश में उपलब्ध है. एक और अनूठा फीचर्स ग्रिल के लिए एक बैकप्लेट है, जो ग्राहक को ग्रिल पर अपनी पसंद का कलर प्रदर्शित करने की अनुमति देता है.
Rolls-Royce Spectre Black Badge का इंटीरियर
कार के केबिन की बात करें तो इसमें एक मुख्य बदलाव डैशबोर्ड में पैसेंजर की तरफ इनफिनिटी लोगो दिया गया है, एक ऐसा एरिया जिसे रोल्स रॉयस इल्युमिनेटेड फ़ेसिया कहता है. कंपनी के अनुसार यह पियानो ब्लैक ‘स्काई’ में अलग-अलग अनुपात और तीव्रता के 5,500 ‘स्टार’ का प्रतिनिधित्व करता है.