पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने आए थे, अब लंदन में दोनों बच्चों को अनाथ छोड़ गए अर्जुनभाई
बनासकांठा:- अहमदाबाद में एअर इंडिया के प्लेन क्रैश ने बहुत से घरों के चिराग बुझा दिए. कई गृहस्थियां तबाह हो गईं. ऐसे ही थे गुजरात के बनासकांठा के वाडिया के मूल निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया, तो लंदन से अपने गृह नगर आकर पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने आए थे. इस हादसे का शिकार हो गए.
गौर करें तो गुजरात के बनासकांठा के वाडिया के मूल निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया बीते कुछ सालों से लंदन में रह रहे थे. जीवन ने उन्हें पहले ही एक क्रूर झटका दिया था. उनकी पत्नी का हाल ही में लंदन में निधन हो गया था. अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए अर्जुनभाई उनका अंतिम संस्कार करने के लिए अपने गृहनगर वाडिया लौट आए थे. उनके दोनों बच्चे लंदन में ही थे
वाडिया में, शोकाकुल रिश्तेदारों से घिरे, उन्होंने भारी मन से बेसनु और अन्य अनुष्ठान पूरे किए. यादों के बोझ तले दबे और कर्तव्य पूरा होने के बाद वह 12 जून 2025 को अपने बच्चों के पास लौटने के लिए एअर इंडिया की उड़ान AI-171 में सवार हुए, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था.
एअर इंडिया की उड़ान AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसे में वो व्यक्ति जो अपनी पत्नी को अंतिम विदाई देने आया था. अब कभी भी अपने बच्चों के पास नहीं लौट पाएगा. अब वो इस दुनिया से रुख्सत हो गए

