घायलों से मिलने पहुंचे अमित शाह, जान गंवाने वालों को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगा टाटा ग्रुप
अहमदाबाद:- गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. जानकारी के मुताबिक इस विमान में करीब 242 यात्री सवार थे. इस विमान हादसे के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात भी की है. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. विमान हादसे के बाद इस फ्लाइट में सवार लोगों की लिस्ट भी सामने आ गई है. यह विमान दोपहर 1 बजकर 38 मिनट सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और दो मिनट बाद 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश होने की खबर आई. यह फ्लाइट एयरपोर्ट की बाउंड्री भी ठीक से पार नहीं कर पाया था और ऊपर जाते ही अचानक नीचे गिरता दिखाई दिया. फिर धुएं का गुबार उठने लगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों का हालचाल जाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य के साथ बैठक की.
पीड़ितो को 1 करोड़ का मुआवजा: एयर इंडिया चेयरमैन
अहमदाबाद विमान हादसे पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि इस हादसे पर हमें बहुत दुख है. इस घटना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. इसकी कोई पूर्ति भी नहीं कर सकता. हमने इस दुर्घटना में कई प्रियजनों को खोया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टाटा ग्रुप 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगा. इसके साथ-साथ सभी घायलों का खर्च भी वहन करेगा. वहीं, जो टाटा ग्रुप बी जे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का पुनर्निमाण भी करवाएगा.