हनीमून मनाने सिक्किम गया कपल 15 दिन से लापता, जानें क्यों पहाड़ों में खो जाते हैं लोग
नई दिल्ली :- सिक्किम भारत के नॉर्थ ईस्ट में पूर्वी हिमालय में स्थित है. यह देश के सबसे छोटे राज्यों में से एक है. सिक्किम की सीमा उत्तर और उत्तर-पूर्व में चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व में भूटान, दक्षिण में भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल और पश्चिम में नेपाल से लगती है. सिक्किम की राजधानी गंगटोक है, जो राज्य के साउथ ईस्टर्न भाग में स्थित है. सिक्किम अपनी बायोडायवर्सिटी के लिए जाना जाता है, जिसमें अल्पाइन और सबट्रॉपिकल क्लाइमेट शामिल है. भारत का दूसरा सबसे छोटा राज्य सिक्किम हिमालय की खूबसूरती के अलावा दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचे पर्वत शिखर, कंचनजंगा के लिए भी जाना जाता है. दिलचस्प बात है कि सिक्किम छोटा सा राज्य है और यहां घूमने के लिए आप कहीं भी निकलेंगे तो आपको कुछ खास ही दिखेगा.
धरती पर स्वर्ग है सिक्किम
सिक्किम की राजधानी गंगटोक है जो राज्य का सबसे बड़ा शहर है जिसका लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान द्वारा कवर किया गया है. सिक्किम में छह जिले हैं जिनके नाम गंगटोक, मंगन, नामची, ग्यालशिंग, पाकयोंग और सोरेंग हैं. सिक्किम एक बेहद खूबसूरत जगह है. सिक्किम अपने बर्फीले पहाड़ों, हरी-भरी घाटियों और शांत झीलों के लिए मशहूर है. अगर आप हिमालय के नजारों और शांतिपूर्ण जगहों का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो सिक्किम में घूमने के लिए ऐसी कई जगहें हैं. शानदार नजारों और शांतिपूर्ण जगहों का भंडार सिक्किम आपको धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगा. सिक्किम में स्थित गंगटोक और गुरुडोंगमार झील दो ऐसी यूनिक जगहें हैं जहां जाकर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पा सकते हैं. सिक्किम की हर जगह एक अलग और यादगार अनुभव देती है.
इस वजह से खो जाते हैं लोग
सिक्किम में मौसम अक्सर अचानक से बदलता रहता है. यहां अचानक बर्फबारी, भारी बारिश और तूफान भी आ सकते हैं. सिक्किम में कई तरह के वन्यजीव पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ इंसानों के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं. ऐसे में सिक्किम में यात्रा करने वाले लोगों को मौसम, भूस्खलन और वन्यजीवों से खतरा हो सकता है. इसलिए यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेना और स्थानीय गाइड के साथ जाना जरूरी है. मतलब, सिक्किम एक खूबसूरत जगह है, लेकिन इसकी ज्योग्राफिकल कंडिशन और मौसम की वजह से यहां कुछ खतरे भी हैं. इन खतरों को ध्यान में रखते हुए सिक्किम की यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.