हिट एंड रन केस, लोगों का फूटा गुस्सा, शव रखकर किया चक्काजाम
बिलासपुर:- जिले के मस्तूरी में शनिवार की रात को कार सवार ने चार युवकों को कार से कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मृत युवक के परिजनों ने मस्तूरी के तोरवा थाना क्षेत्र में युवक के शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि पुलिस इस केस में तगड़ा एक्शन ले और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि दे. लोगों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बिलासपुर पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है. प्रशासनिक दल मृतक के परिजनों को मनाने की कोशिश कर रही है.
बिलासपुर के तोरवा में हुई घटना: हिट एंड रन का यह मामला बिलासपुर के तोरवा का है. यहां के ढेका लालखदान के पास एक तेज रफ्तार कार ने सडक पर चल रहे चार लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया. जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
नशे में आरोपी कार ड्राइवर ने चार लोगों को टक्कर मार दी. जिसमे एक की मौत हो गई. वहीं गाड़ी से तीन शराब की बोतल बारामद हुई है. बीएनएस की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सभी सबूत जुटा रही है.- अक्षय साबद्रा, सीएसपी, बिलासपुर
शराब के नशे में थे आरोपी: पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि आरोपी शराब के नशे में थे. शनिवार की रात को शांति नगर बैंक ऑफ बडौदा के सामने लालखदान ढेका रोड आरोपी ने चार लोगों को टक्कर मार दी. आरोपी का नाम प्रणय जुनेजा है और वही कार को ड्राइव कर रहा था. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं.