RCB की जीत के रंग में पड़ा भंग, स्टेडियम में हुई भगदड़ में 1 महिला समेत 4 फैंस की मौत, 15 घायल
बेंगलुरु:- बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पर बुधवार को मची भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं. मरने वाले में 1 महिला भी शामिल हैं. 15 घायल लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है. यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक एकत्र हुए थे. इस दौरान स्टेडियम के गेट पर भगदड़ मच गई और ये पूरी घटना घट गई. आरसीबी ने मंगलवार को अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
आरसीबी फैंस की हुई मौत
आरसीबी की आईपीएल जीत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टेडियम के गेट की ओर भीड़ उमड़ पड़ी जिससे भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने मृतकों और घायलों के नाम और अन्य विवरण अभी साझा नहीं किए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्टेडियम में मची भगदड़
सैकड़ों प्रशंसकों द्वारा बैरिकेड तोड़कर स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश के कारण भगदड़ मच गई.पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने कहा कि सड़कों पर भीड़ भाड़ के कारण एंबुलेंस जल्दी से अस्पताल नहीं पहुंच पाई. आईएएनएस के अनुसार एक अलग घटना में स्टेडियम में कूदने के लिए गेट पर चढ़ते समय एक प्रशंसक गिर गया और उसका पैर टूट गया.
कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था.आज सुबह जब आरसीबी की टीम यहां एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंची तो उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया. उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए. शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का स्वागत किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा दोनों भेंट किए.