जगदलपुर:- बस्तर के जगदलपुर में रविवार को हादसों का दिन रहा. यहां के जल प्रपात और एनकीट में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक नाबालिग है. दूसरे नाबालिग का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है. तीरथगढ़ और भोंड एनीकट में यह हादसा हुआ है. तीरथगढ़ में डूबे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. भोंड एनीकट में डूबे बच्चे की तलाश की जा रही है.
विशाखापट्टनम के बच्चे की मौत:
पहली घटना बस्तर के तीरथगढ़ जलप्रपात की है. यहां आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का एक परिवार छुट्टियां मनाने आया था. यह परिवार आज तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिए पहुंचा हुआ था.घूमने के दौरान ही परिवार का एक नाबालिग सदस्य पानी के पास पहुंचकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. उसी वक्त अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. उसके बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
पुलिस को दी गई सूचना:
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए. एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने पानी में डूबे बच्चे के शव को बरामद कर लिया.
भोंड एनकीटर में घटी दूसरी घटना:
दूसरा हादसा भोंड एनीकट की है. बस्तर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीबन 12 बजे भरवापदर निवासी 16 वर्षीय एक नाबालिग अपने दो दोस्तों के साथ भोंड एनीकट में नहाने पहुंचा था. नहाने के बाद उसके दोस्त पानी से बाहर आ गए. 16 साल का लड़का पानी के बाहर नहीं निकला. दोस्तों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भोंड एनीकट डूबे नाबालिग की तलाश की जा रही है.