दो सगे भाईयों ने बुआ को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला
रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में जादू-टोना के शक में एक महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों, राजू यादव और जीवन यादव, को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी बुआ पद्मा यादव की बोल्डर पत्थर और डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी।
बता दें कि खरोरा के वार्ड नंबर 11 निवासी श्याम यादव ने थाना खरोरा में शिकायत दर्ज की कि उनकी बुआ पद्मा यादव, जो वार्ड नंबर 13 में अकेली रहती थीं, शनिवार 24 मई को दोपहर करीब 3.30 बजे अपने घर के मुख्य दरवाजे के पास खून से लथपथ मृत पाई गईं। श्याम यादव ने बताया कि उनकी बुआ के सिर, सीने, हाथ और पैरों पर चोट के निशान थे। पास में खून से सना बोल्डर पत्थर और टूटा हुआ डंडा भी मिला। इस शिकायत पर खरोरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 324/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर खरोरा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। आसपास के लोगों और श्याम यादव से पूछताछ में पता चला कि मृतिका पद्मा यादव का अपने पड़ोस में रहने वाले भतीजों, राजू यादव और जीवन यादव, के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के दिन राजू यादव को मृतिका के घर के पास से भागते हुए भी देखा था। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि मृतिका ने उनके दादाजी से सस्ते दाम में जमीन खरीदकर वहां घर बनाया था, जिसे लेकर दोनों भाई नाराज थे।
इसके अलावा, उन्हें शक था कि पद्मा यादव जादू-टोना करती थीं और नींबू-मिर्ची फेंककर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाती थीं। दोनों ने अपनी पत्नियों के गर्भपात का कारण भी मृतिका के जादू-टोने को माना और इस रंजिश में हत्या की योजना बनाई। आरोपियों ने बताया कि 24 मई 2025 को मृतिका के साथ उनका विवाद हुआ, जो बढ़ता चला गया। आवेश में आकर दोनों भाइयों ने पास पड़े बांस और नीलगिरी के डंडे से पद्मा यादव पर हमला किया। सिर पर डंडे से प्रहार के बाद वह जमीन पर गिर गईं।
इसके बाद आरोपियों ने पास पड़े भारी बोल्डर पत्थर से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों, राजू यादव 28 वर्ष और जीवन यादव 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटनास्थल से बोल्डर पत्थर और टूटा हुआ डंडा भी बरामद किया गया है।