रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शुरू हुआ सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में समाधान शिविरों के आयोजन के साथ शुरू होने जा रहा है। इस 25 दिवसीय अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, शिकायतों का निराकरण करना और नागरिकों को उनकी मांगों की स्थिति से अवगत कराना है।
Sushasan Tihar : रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें रायपुर में 2,91,000 से अधिक मांगें और 7,341 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। अब तीसरे चरण में इन आवेदनों के निराकरण की प्रगति की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां लोग अपनी समस्याएं और मांगें अधिकारियों के सामने रख सकेंगे। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी शिकायतों का समाधान प्राप्त करें।
सभी 10 जोन में लगेंगे समाधान शिविर
रायपुर नगर निगम के 10 जोनों में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों का शेड्यूल निम्नलिखित है-
जोन 1 में 10 मई, दही हांडी मैदान, गुढ़ियारी
जोन 2 में 7 मई, शहीद स्मारक भवन, जीई रोड
जोन 3 में 13 मई, बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर
जोन 4 में 15 मई, सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम
जोन 5 में 19 मई, डीडी नगर सेक्टर-2, सामुदायिक भवन
जोन 6 में 20 मई, शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला, टिकरापारा

