रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शेयर ट्रेडिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की रकम को थाईलैंड और चाइना जैसे देशों में भेजने में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला और मुख्य सरगना शामिल हैं।
Cyber Shield : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब डॉ. प्रकाश गुप्ता ने थाना आमानाका में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज की थी। विवेचना के दौरान पहले चार आरोपियों पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह और संदीप रात्रा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तकनीकी विश्लेषण के जरिए मुख्य आरोपियों की पहचान की गई।

Cyber Shield : रायपुर साइबर पुलिस की एक विशेष टीम दिल्ली भेजी गई, जिसने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हिमांशु तनेजा 29 वर्ष, गणेश कुमार 37 वर्ष और अंकुश 26 वर्ष को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
Cyber Shield : पूछताछ में पता चला कि आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोलकर फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए ठगी की रकम को विदेश भेजते थे, जिसे बाद में वापस प्राप्त कर लिया जाता था। इसके अलावा साइबर अपराध से अर्जित रकम से खरीदे गए मकान और फ्लैट की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब इन संपत्तियों के दस्तावेज प्राप्त कर उन्हें अटैच करने की कार्रवाई कर रही है।

