रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभी भी नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेचने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आमानाका थाना इलाके का है जहां, तेन्दुआ स्थित बीएच ढाबा में नकली शराब बेची जा रही थी। सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग ने दबिश दी। इस दौरान ढाबा और एक दुकान से भारी मात्रा में नकली ढक्कन और अलग- अलग डिस्टलरी के नकली स्टीकर समेत नकली सुरक्षा होलोग्राम जब्त किया।
आबकारी विभाग को मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें ढाबे के साथ-साथ बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्पलेक्स में चल रहे श्री गणेश प्रिंटिंग प्रेस से भारी मात्रा में नकली सामान जब्त किया गया। इसमें नकली ढक्कन, विभिन्न डिस्टलरी के नकली स्टीकर और 371 नकली होलोग्राम सीट शामिल हैं, जो देशी प्लेन शराब के लिए इस्तेमाल हो रहे थे।
जांच में यह भी पता चला कि ये नकली सामान अन्य जिलों में भी भेजा जा रहा था। आबकारी विभाग ने ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक गणेश चौरसिया के खिलाफ FIR दर्ज की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस बात की जांच हो रही है कि नकली सामान किन किन जिलों में भेजी जा रही थी।