बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। तोयनार-फरसेगढ़ रोड निर्माण कार्य के दौरान रोड सिक्योरिटी ऑपरेशन ड्यूटी पर तैनात 19 सी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनोज पुजारी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हो गए।
बता दें कि जवान मनोज पुजारी तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान नक्सलियों ने पहले से रोड पर प्लांट किया गया प्रेशर आईईडी विस्फोट कर दिया। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि जवान मनोज पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। शहीद जवान मनोज पुजारी की वीरता और बलिदान को याद करते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बस्तर रेंज के अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।