बिलासपुर : होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 7 होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य होली के दौरान बढ़ती यात्रियों की संख्या को संभालना और उन्हें सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन होली स्पेशल-
दुर्ग और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच दो फेरे में चलने वाली इस ट्रेन का संचालन 9 और 12 मार्च, 2025 को दुर्ग से (गाड़ी संख्या 08760) और 10 एवं 13 मार्च, 2025 को हजरत निजामुद्दीन से (गाड़ी संख्या 08761) किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रा करेगी। ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 2 एसएलआरडी, 3 सामान्य, 15 शयनयान और 2 एसी-3 कोच शामिल हैं।
दुर्ग-मदार जंक्शन होली स्पेशल-
दुर्ग और मदार जंक्शन के बीच एक फेरे में चलने वाली इस ट्रेन का संचालन 9 मार्च, 2025 को दुर्ग से (गाड़ी संख्या 08765) और 10 मार्च, 2025 को मदार जंक्शन से (गाड़ी संख्या 08766) किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, अशोक नगर, गुना, रुठियाई जंक्शन, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रा करेगी। ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य और 15 शयनयान कोच शामिल हैं।
यात्रियों से अनुरोध-
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर टिकट बुक करके इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं और होली की यात्रा का आनंद लें। ट्रेनों की विस्तृत समय सारणी और टिकट की उपलब्धता के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। होली के इस खास मौके पर रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी।