बिलासपुर : जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़गन के सतनामी मोहल्ले में जमीन विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खेमाराम बंजारे (26) के रूप में हुई है, जो चार बच्चों का पिता था। बताया जा रहा है कि गांव के ही मुकेश अंचल, श्याम अंचल, लक्ष्मण अंचल और सीता अंचल के साथ रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। रविवार को मृतक के घर के बाजू में जाने वाले रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने खेमाराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। खून से लथपथ खेमाराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। चार छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CG CRIME NEWS : जमीन विवाद में 26 वर्षीय चार बच्चों के पिता की हत्या, गांव में फैली सनसनी
Bilaspur Bilha breaking news CG CRIME NEWS Cg news chhattisgarh Crime Crime news Hatya Hindi Khabar Hindi News Jurm Latest Khabar Latest news Murdar Police Raipur Social Media Post Social Media Video Vireal Social Media Viral Social Media Viral Post Social Media X Viral Today Today khabar Today news दबंग राजधानी