रायपुर : बीच सड़क पर केक काटना रायपुर महापौर के बेटे को महंगा पड़ा है. डीडी नगर पुलिस ने महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. महापौर के बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि डीडी नगर थाने के प्रभारी एसएन सिंह ने की है. आपको बता दें नगर निगम रायपुर की नई महापौर मीनल चौबे के बेटे पर गंभीर आरोप लगे थे. आरोप था कि महापौर के बेटे ने सड़क पर केक काटा और आतिशबाजी की. वीडियो सामने आने के बाद पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर हमलावर थे. एजाज ढेबर ने कहा था कि इस तरह के काम को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. एजाज ढेबर ने कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है और गलती पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
महापौर के बेटे पर आरोप :
महापौर मीनल चौबे के बेटे पर सड़क पर केक काटे जाने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने भी अपील जारी की है. एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा है कि सड़क पर इस तरह का आयोजन गलत है. सड़क पर इस तरह के आयोजन से ट्रैफिक जाम के हालत बनते हैं. इस तरह का काम कोई भी करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व महापौर का नए महापौर पर निशाना :
केक काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कानून व्यवस्था पर तंज कसा है. पूर्व महापौर ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के युवा नेताओं ने सड़क पर केक काटा था तो पुलिस ने कार्रवाई की थी. महापौर मीनल चौबे ने जरुर माफी मांगी है लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए. कानून सबके लिए एक है. अगर गलती हुई है तो सजा मिलनी चाहिए.
इस तरह से पब्लिक प्लेस पर व्यक्तिगत आयोजन करना बिल्कुल गलत है. इस तरह के आयोजन से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ता है. अगर कोई इस तरह का काम करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी – लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर
सार्वजनिक स्थान पर केक काटना उचित नहीं है. नियमों का पालन नहीं करने वाले पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है – डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर, रायपुर