मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. आज आप बुद्धि और कार्यकुशलता से लाभ और उन्नति के अवसर पाएंगे लेकिन आपको बचत के लिए खर्च पर काबू रखना होगा. व्यवसायियों को कुछ लाभदायक सौदे मिलेंगे. लव लाइफ में आज आपको तालमेल बनाकर चलना होगा नहीं तो कहासुनी हो सकती है. जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें वरिष्ठ अधिकारी द्वार प्रोत्साहन मिल सकता है. धर्म कर्म के काम में आपकी रुचि रहेगी. परिवार के साथ शाम का समय आपका मनोरंजक बीतेगा.
वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन वृषभ राशि के लिए मिलाजुला रहेगा. सलाह है कि आपको आज भावुक होकर कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए, नहीं तो फैसला गलत हो सकता है और बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. आज जीवनसाथी के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति हो सकती है, लेकिन आपके बीच प्रेम और सहयोग बना रहेगा। लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ यादगार पल बिताएंगे. विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आज आप चाहें तो कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन मिथुन राशि के लिए व्यस्तता भरा रहेगा. आप अपने बच्चे की शिक्षा से जुड़े किसी काम को लेकर व्यस्त रहेंगे. जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उन्हें आज नौकरी मिलने से संबंधित कोई अच्छी खबर मिल सकती है. बिजनेस में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह ले लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. अचानक धन लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस के काम में लापरवाही के कारण आपको अपने वरिष्ठों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ में आज आपके प्रेम और तालमेल बना रहेगा। प्रेमी के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन कर्क लिए कुछ खास रहने वाला है. बिजनेस करने वाले लोगों को पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. लंबे समय से चले आ रहे कुछ विवाद सुलझ जाएंगे, लेकिन काफी मेहनत के बाद ही आपको इसमें सफलता मिलेगी. आज आप अपने लिए कुछ खरीदारी भी करेंगे, जिसमें आप कुछ नए कपड़े, मोबाइल और शौक की चीजें हो सकती हैं. आपका कोई मित्र समय पर आपकी मदद न करके आपको धोखा दे सकता है. आपका बच्चा कुछ ऐसा करेगा जिससे आपके परिवार का नाम रोशन होगा. लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहेगा. प्रेमी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. आज धर्म कर्म के काम में भी आप शामिल हो सकते हैं.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन सिंह राशि के लिए शुभ फलदायी रहेगा. किसी कार्य में सफलता मिलने से मन आपका मन आज बेहद प्रसन्न रहेगा. परिवार के साथ आज आप किसी धार्मिक अथवा शुभ कार्य में शामिल हो सकते हैं. आज परिवार के किसी सदस्य से आपको अपेक्षित मदद मिल सकती है और आपके पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे. आपको अपने किसी मित्र के लिए आगे आना हो सकता है. विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जो लोग विदेश से कोई व्यापार करते हैं उन्हें आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपके परिवार का वातावरण उत्साहपूर्ण रहेगा. व्यापार में उम्मीद से अधिक लाभ मिलने से आज कन्या राशि के जातक प्रसन्न रहेंगे. जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और आपको उसमें सफलता मिलेगी. यदि आपके मन में प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा है तो वह आज पूरी होती नजर आ रही है. लव लाइफ में आज आप अपने रिश्ते को नया मोड़ दे सकते हैं. आपको आज रुचिकर खान पान का मौका भी मिलेगा.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका पारिवारिक जीवन बहुत सुखमय रहेगा. घर से निकलते समय अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेना आपके लिए आज बेहतर रहेगा. लव लाइफ में आज आपका रिश्ता बहुत मजबूत होगा. पैसों का लेनदेन करने में आपको सावधान रहना होगा, अन्यथा कोई व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. अचानक धन लाभ से आप खुश रहेंगे, लेकिन किसी पुराने मुद्दे पर किसी मित्र से कहासुनी हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है. विद्यार्थी अगर किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो माता सरस्वती की कृपा से सफलता पा सकते हैं. धार्मिक गतिविधियों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा और आप धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. जीवनसाथी के सहयोग और साथ से आप अपनी कई समस्याओं को सुलझाने में सफल रहेंगे. आपको अपने बच्चों की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. यदि कार्यस्थल पर कुछ परेशानियां चल रही हैं तो आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह से लाभ मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन धनु राशि वालों का प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा. कार्यस्थल पर आपको कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन आपकी प्रगति देखकर आपके कुछ शत्रु आपसे ईर्ष्या करेंगे. लव लाइफ में धनु राशि के लोगों को अपने पार्टनर से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. किसी मित्र से मुलाकात होगी. बिजनेस करने वाले लोग खुश रहेंगे क्योंकि उन्हें उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा. यदि आपने कभी किसी को पैसा उधार दिया है तो वह आपको वापस मिल सकता है. पिता पक्ष से भी आज आपको लाभ मिलने का योग दिखता है.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए व्यस्तता भरा रहेगा. आप लंबे समय से रुके हुए किसी घरेलू काम को पूरा करने में व्यस्त रह सकते हैं. किसी धार्मिक अथवा सामाजिक कार्य में भी आप भाग ले सकते हैं. यदि आज आप कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसके लिए भी दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको अपने खान-पान को लेकर सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. सामाजिक कार्य करने में आपका मन लगेगा. अविवाहित लोगों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. आर्थिक लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए कुछ उतार चढाव भरा रह सकता है. किसी भी विवाद में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा झगड़े की स्थिति बन सकती है. यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है तो उसमें भी धैर्य बनाए रखना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके पिता आपको कोई काम सौंपेंगे, जिसे आपको पूरा करना होगा, अन्यथा वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आर्थिक लाभ मिलता नजर आ रहा है. वैवाहिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग मिलेगा. जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहेगा. यदि आपका संपत्ति से जुड़ा कोई पुराना विवाद है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है. आपको अपनी माता के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर आपका कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है इसलिए किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा करने से आपको बचना चाहिए. छोटे व्यापारी खुश रहेंगे क्योंकि उन्हें मनचाहा लाभ मिलता दिख रहा है. लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए उत्साहजनक रहेगा. आप आज अपनी लव लाइफ को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.