प्रयागराज : महाकुंभ में आज (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि सुबह-सुबह ही 74 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.