रायपुर। राजधानी रायपुर के शहर में चल रहे मतदान के बीच में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर स्थित एक मकान में दिन दहाड़े मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे और परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुट गई है।
बता दें कि पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया की अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर में रखा हुआ था। इसी बीच तीन डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए. और परिवार के लोगो को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपटी पर टिकाकर घर में रखे 60 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल बी बताया की डकैती की सूचना मिली है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्कॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर मुखबिर सक्रिय कर दिए गए है।