रायगढ़ : जिले के भाटिया कोल वाशरी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।यह पूरी घटना खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली स्थित भाटिया कोल वाशरी में घटी है।
घटना के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। आगजनी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है मामले की जांच की जा रही है।