रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे की शादी में छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश भर से स्नेहीजन शामिल हो रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे आदित्य अग्रवाल की शादी आज, 21 जनवरी 2025 को हो रही है। शादी से पहले 20 जनवरी को आयोजित संगीत समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल स्टेज पर साथ में डांस करते नजर आए।
बेटे की शादी की खुशी में उनके चेहरे पर उल्लास साफ झलकता रहा। हर माता-पिता के लिए एक अनमोल और आनंदित करने वाला क्षण होता है। इस शानदार पल को सैकड़ों लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।