प्रयागराज: संगम की रेती पर आयोजित हो रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महाकुंभ मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. देसी श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर धर्म और आध्यात्मिक के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. महाकुम्भ मेले में 8 दिनों में अब तक लगभग 9 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ मेले के आठवें दिन भी सुबह से ही स्नान पर्व की तरह ही स्नान घाटों पर लगातार भीड़ उमड़ रही है. खास बात यह है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु योगी सरकार की तैयारियों की सराहना कर रहे हैं. श्रद्धालु भी महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता से अभिभूत नजर आ रहे हैं. लोग इस आयोजन को अद्भुत और अलौकिक बता रहे हैं.