नई दिल्ली : न्यू ईयर 2025 का सबको बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कुछ लोगों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. नए साल में कई लोगों के फोन में वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. 1 जनवरी 2025 से चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स को वॉट्सऐप सपोर्ट करना बंद करे देगा. मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सपोर्टेड एंड्रॉयड फोन के लिए ये बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत कई पुराने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा.
1 जनवरी 2025 से सैमसंग, सोनी और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के पुराने एंड्रॉयड फोन और टैबलेट को वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा. दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक वॉट्सऐप इन फोन से अपना सपोर्ट क्यों हटा रहा है? यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब हम यहां जानेंगे.
क्यों काम नहीं करेगा वॉट्सऐप?
वॉट्सऐप लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करता है. इसके लिए समय-समय पर नए अपडेट्स और फीचर्स जारी किए जाते हैं. इससे यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी अपडेट होती है.