रायपुर : जिले में खमतराई शराब दुकान के पास एक युवक की संदिग्ध लाश मिली है। लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं शराब दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में मुनादी कर रही है।