रेलवे झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन में तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम होगा । इस वजह से निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को रूट बदलकर मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई जंक्शन-बीना होकर चलेगी।
दुर्ग हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी मार्च तक : दुर्ग-हटिया-दुर्ग के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है। हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 27 दिसंबर तक चल रही थी। अब यह 28 मार्च तक चलेगी। हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 मार्च और दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी।