सक्ती। घर घुस कर मारपीट कर मोटर साइकिल को जलाने एवं सिलाई मशीन को तोड़फोड़ करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दरअसल प्रार्थी चंद्रकांत पांडेय पिता पदुम पांडेय उम्र 19 साल ग्राम सकर्रा का दिनांक 10.12.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर के अंदर घुस कर गाली गलौच एवं मारपीट करते जान से मारने की धमकी देते मोटरसाइकिल को जला दिया और इसके साथ ही रॉड से सिलाई मशीन को तोड़फोड़ दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक रमा पटेल और मनीष कुंवर ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके निवास स्थान टीम भेजी गई, जहां आरोपी घर में मिला, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।