कोरबा : जिलाधीश अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गुरूवार 12 दिसंबर को सीएसईबी-पूर्व मैदान में दोपहर 12 बजे से प्रस्तावित भूमि-पूजन, लोकार्पण और सामग्री वितरण कार्यक्रम सहित सामूहिक विवाह के आयोजन में शामिल होने की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और बेरिकेडिंग के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु सीएसईबी-पूर्व फुटबाल मैदान का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर व्हीआईपी प्रवेश, मुख्य मंच, सामूहिक विवाह आयोजन की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी ली और कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल, बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, बेरिकेडिंग, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले विभागीय स्टॉल के संबंध में भी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने हैलीपेड में फायर ब्रिगेड सहित सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री साय का कोरबा के सीएसईबी-पूर्व फुटबाल मैदान में 12 दिसंबर को आगमन प्रस्तावित है। वे यहां करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देंगे।