कोरबा : कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में निवासरत एक परिवार समारोह में शामिल होने गया था। इस दौरान उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर चोरी कर ली।जानकारी के अनुसार शहर के आईटीआई कॉलोनी में आईटीआई कर्मी खिलावन सिंह कंवर (56) सपरिवार निवासरत है।
कंवर परिवार सहित एक समारोह में शामिल होने समीप सीएसईबी कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब गया था। इस दौरान उनके सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया, जहां ताला तोड़कर चोरी की गई। परिवार के लौटने पर मकान से जेवर और नकदी रकम सहित अन्य सामान चोरी होना पाया गया। घटना की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।