कोरबा।कोरबा जिले में कड़ी कार्रवाई के बाद भी चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालको क्षेत्र के शासकीय स्कूल में अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल से चावल की बोरियां और अलमारी से कई फाइल गायब मिले हैं। इतना ही नहीं चोरों ने वारदात के बाद तोड़फोड़ करते हुए दरवाजे को आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बालको थाना क्षेत्र की है। जहां अज्ञात चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार दरमियान रात बालको सेक्टर 5 के शासकीय स्कूल में धावा बोल दिया। चोरों ने दरवाजा में तोड़फोड़ करते हुए चावल की कई बोरियां, अलमारी में रखे कई फाइल चोरी कर फरार हो गए।
सुबह जब शिक्षिका स्कूल पहुंची तो उसने देखा स्कूल सारा सामान बिखरा था, स्टाफ रुम का दरवाजा जल गया था, वहीं अलमारियों का तला टूटा हुआ था जिसमें से कई फाइल्स गायब मिले। स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की सूचना बालको पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।