कोरबा : कोरबा जिले में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। इतना ही नहीं पत्नी की मौत हो जाने पर उसके शरीर में पत्थर बांधकर बांध में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने पत्नी की लापता हो जाने की शिकायत करने थाने पहुंचा। पूछताछ के दौरान पति टूट गया और पूरे हत्या का राज खोल दिया।
जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम धौंराभाठा निवासी उमाशंकर उम्र (35 वर्ष) ने लगभग 12 वर्ष पहले ईश्वरी उम्र (32 वर्ष) के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों का 11 वर्ष का एक पुत्र भी है। पिछले कुछ दिनों से शराब पीने का आदी हो गया था। 2 दिसंबर को उसने पत्नी ईश्वरी की डंडे से पिटाई कर हत्या दी और लाश को पत्थर बांधकर उसे नकटी बांध में फेंक दिया।अपराध छुपाने पति पाली थाना पहुंचा वहां पत्नी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पाली पुलिस ने ईश्वरी के लापता होने का जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। संदेह में पूछताछ के दौरान उमाशंकर टालमटोल जवाब देने लगा इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उमाशंकर ने अपराध करना स्वीकार किया।
उमाशंकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करता था और इसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ, तब उमाशंकर ने डंडे से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी।आरोपी के बताए जगह बुधवार को पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ नकटी बांध पहुंची वहां से एसडीआरएफ की टीम ने ईश्वरी की लाश निर्वस्त्र अवस्था में पत्थर से बंधे हुए बरामद की। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।