मुंगेली। बेबस मां-पिता ने जिला प्रशासन और जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन से अपने नवजात बच्चे को लेकर गुहार लगाई है. माता-पिता का आरोप है कि उनके नवजात शिशु को नर्स ने फोन पर बात करते हुए लापरवाही से टीका लगाया है, जिससे इस कदर इन्फेक्शन हुआ कि अब डॉक्टर पैर काटने की बात कह रहे हैं.
मामला मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भठलीकला है. जहां रोजी-मजदूरी करने वाले निमेष साहू की पत्नी पंच कुमारी अपने नवजात बच्चे को टीका लगाने के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी. माता-पिता का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स रीना ग्वाल ने फोन से बात करते हुए बच्चे को लापरवाही पूर्वक टीका लगाया.
टीका लगाने के कुछ ही देर बाद बच्चे के पैर में सूजन होने लगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर राहुल देव ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है, साथ ही बच्चे के बेहतर उपचार हो सके इसके लिए उन्होंने माता-पिता को आश्वासन दिया है.