मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मार ली जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। नाबालिग ने शूटिंग अकादमी में बारह बोल की शॉर्ट गन से अपनी छाती में गोली मारी है। इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी है।
बता दें कि मृतक अशोक नगर के खेल अधिकारी का बेटा था। मृतक जिसका नाम यथार्थ रधुवंशी है वह अशोकनगर का रहने वाला था। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था, यहीं प्रैक्टिस करता था। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सुसाइड का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कैसे यथार्थ ने गोली मारी
हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है। जिस हॉल में यथार्थ ने खुद को गोली मारी, वह फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। यथार्थ सोफे पर आकर बैठता है और गन जमीन पर रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाता है। गोली चलते ही वह सोफे पर बैठा रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही खेल मंत्री से लेकर डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।