भिलाई : भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी। घटना शनिवार रात की है, जब शराब के नशे में धुत पति गजेन्द्र साहू और उसकी पत्नी नीमा साहू के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर नीमा ने अपने पति के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी ।
हत्याकांड के बाद नीमा साहू ने खुद ही थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और पुलिस को बताया कि वह अपने पति के लगातार शराब पीने और उसके साथ मारपीट से तंग आ चुकी थी। पति गजेन्द्र साहू शराब के नशे में अक्सर पत्नी से विवाद करता था, जिससे नीमा मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।
सूचना मिलते ही नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही, एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। दंपति की शादी 7 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर मामले की जांच जारी है।