रायपुर।रायपुर के थाना खरोरा पुलिस ने लंबे समय से अनसुलझे मर्डर केस में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ढाई साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल 2022 को प्रार्थी गुलाब चतुर्वेदी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पत्नी शिव कुमारी औधे मुंह गिर कर पड़ी हुई है जिसके आस-पास बहुत ज्यादा खुन बहा है तथा मृत्यु हो गई है एवं उसके आस पास टूटे चुड़ी पड़े हैं देख कर ऐसा लगता है कि उसके ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से हमला कर वार किये हैं जिससे उसकी मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आसपास के लोगो के पूछताछ किया गया जिसमे यह पाया गया कि मृतिका का पति गांव के अलग अलग लोगो को अलग अलग तरीके से घटना के बारे में बता कर गुमराह कर रहा था, एवम घटनास्थल पर सबसे पहले पहुचने वाला व्यक्ति आरोपी पति ही था, जिसके संबंध में आरोपी से कई बार पूछने पर शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो गुनाह करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका अन्य मर्दों से शारिरिक संबंध बनाने लगी थी जिसे मना करने के बावजूद नही मान रही थी जिस कारण गांव में आरोपी एवम उसके परिवार की बदनामी होने से आक्रोशित होकर योजनाबद्ध तरीका अपना कर हत्या कर लूट का घटना बताने के लिए षड्यंत्र रच कर अंजाम दिया गया था। मामले में आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी गिरफ़्तार:–
1. गुलाब चतुर्वेदी पिता दुकलहा चतुर्वेदी उम्र-67 साल साकिन ग्राम-लांजा (परसवानी) थाना खरोरा जिला-रायपुर।

