दुर्ग . चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 9 सीनियर डॉक्टरों ने प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाए जाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। इनमें मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना और रेडियोलॉजी जैसे विभाग के विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं।डॉक्टरों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनकी आय में 20% की कटौती होगी।
राज्य सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी है, जिसके विरोध में डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है।इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में शामिल हैं:डॉ. रुपेश कुमार अग्रवाल, डॉ. नविल शर्मा, डॉ. नरेश देशमुख, डॉ. कौशल, डॉ. समीर कठारे, डॉ. अंजना, डॉ. करण चंद्राकर, डॉ. सिंघल, डॉ. मिथलेश कुमार यदु।इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है।