कोरबा : कोरबा बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने एक एक कर कई वाहनों को चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर लोगों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने भागकर, तो वाहनों से कूदकर अपनी जान बचाई।जानकारी के मुताबिक बालको परसाभांठा चौक में ट्रक क्रमांक cg 12 bj 7629 ने पहले तो एक ठेला को रौंदा फिर सायकल, बाइक सहित आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में लोग बाल बाल बच, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक नाबालिग को पकड़ लिया, और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में आगे की कार्यवाही कर रही है।
पहले तो एक ठेला को रौंदा फिर सायकल,बाइक सहित आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में राहगीर बाल बाल बच गए। किसी ने भागकर तो किसी ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी,जिससे वह लहुलुहान हो गया। चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

