सक्ती : घूस लेते जिस बाबू का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को बाबू वेंकटेश्वर वर्मा का पैसे लेते वीडियो सामने आया था। आरोप था कि वर्मा ने ग्राम पंचायत बिर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड के भुगतान में सरपंच से रिश्वत ली थी। आरोप है की सरपंच ने बकाया भुगतान के लिए कई बार आग्रह किया, लेकिन बाबू ने बिना रिश्वत लिये काम करने से इंकार कर दिया।
जब सहायक ग्रेड 2 वेंकटेश्वर वर्मा ने चेक नहीं काटा तो वेंकटेश्वर का घूस लेते वीडियो बना लिया। ये कोई पहला आरोप नहीं है, इससे पहले भी वेंकेटेश्वर वर्मा पर पैसे के लेनदेन के बिना काम नहीं करने का आरोप लगता रहा है। जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बर्रा में विधायक निधि से 2 लाख रुपए से सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। जिसमें चेक जारी करने को लेकर जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा ने पैसे मांगी थी।
वीडियो में सरपंच ने 500-500 रुपए के 4 नोट टेबल में रखे। वहीं पहले भी कम पैसा दिए जाने की बात जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू सरपंच से कह रहा है। जिसके बाद बाबू ने टेबल में रखे पैसे को अपने जेब में डालता नजर आ रहा है।