रायपुर : भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों पर लापता कार्टून पोस्टर जारी कर निशाना साधा है। दरअसल कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान प्रदेश के तीनों राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, के टी एस तुलसी शामिल नहीं हुए। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस को न्याय यात्रा को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा-छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद लापता हैं।जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं।किसी को मिले तो राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या पलटवार करेगी।
