रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। रायपुर सहित कई जिलों में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। कई जगहों पर बारिश से हादसे भी हुए हैं। इधर राजनधानी में लगातार बारिश से 4 कच्चे मकान गिर गये। घटना में हालांकि किसी तरह की जनहानि की कोई शिकायत नहीं आयी है। वहीं मोहल्ले और रिंग रोड में पानी भर गया है। बालोद और सुकमा में बारिश के चलते कई मकान गिर गए हैं।
भीषण बारिश को देखते हुए सुकमा में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। राजनांदगांव-खैरागढ़ का संपर्क टूट गया है। दूसरी ओर बिजली गिरने से फिर 2 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में भी एक युवक उफनते नाले में बह गया। सुकमा, बीजापुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर है। सुकमा में NH-30 और बीजापुर में NH-63 पर पानी भर गया है। छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क टूट गया है।
इस बार मॉमसून ने काफी तबाही मचाई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में मंगलवार को बारिश की संभावना है। मॉनसून की वापसी में अभी लगभग दो सप्ताह बाकी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आज छत्तीसगढ़ के अलावे पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है।