हिंदू धर्म शास्त्रों में महिला को देवी समान दर्जा प्राप्त है और महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. लक्ष्मी जी की कृपा सुख-समृद्धि का कारक मानी गई है लेकिन स्त्रियों की कुछ आदतों के कारण लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं, परिवार का सुख-चैन छिन जाता है. आर्थिक संकट मंडराने लगता है. जानें हिंदू मान्यता के अनुसार वो कौन से अवगुण, आदते हैं जिन्हें आज ही महिलाओं को त्याग देना चाहिए, क्योंकि इससे परिवार का पतन हो सकता है.
महिलाओं की इन गंदी आदतों से रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी
दहलीज पर न करें ये काम – घर की दहलीज को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है मां हमेशा प्रवेश द्वार से ही घर में प्रवेश करती है. ऐसे में जो महिलाएं झाड़ू लगाने के बाद कचरा घर की दहलीज या मुख्य दरवाजे के पीछे इक्ट्ठा कर छोड़ देती हैं उनसे मां लक्ष्मी रूठ जाती है.घर की दहलीज पर बैठकर स्त्रियों को श्रृंगार, भोजन या किसी तरह का लेन-देन नहीं करना चाहिए. इससे दरिद्रता आती है.
आटे को लेकर बरतें सावधानी – अक्सर महिलाएं रात में बचे आटे को फ्रिज में रख देती हैं और अगले दिन उसकी रोटी बनाती हैं, ये आदत आज ही छोड़ दें. इससे राहु के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं. सेहत के साथ समृद्धि पर भी बुरा असर पड़ता है.
इन चीजों को पैर न लगाएं – स्त्रियों को झाड़ू को कभी पैर नहीं लगाना चाहिए. ये मां लक्ष्मी का स्वरूप मानी गई है. इससे पैसों की तंगी आने लगती है. घर की सफाई सूर्योदय से पहले कर लें और शाम को सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे को भी कभी पैरों से नहीं खोलना चाहिए