रेलवे कोडुर:- जिस आम को बागान से तोड़कर वो शहर ले जा रहे थे. उन्हें क्या पता था कि ये उनका आखिरी सफर होगा. आंध्र प्रदेश में हुए इस ट्रक हादसे में 9 जिंदगियां तबाह हो गईं.इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए 10 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उधर ड्राइवर की मानें तो एक कार को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ.बता दें कि आंध्र प्रदेश के अन्नामैया ज़िले के पुल्लमपेटा मंडल में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई. इसमें राजमपेट से रेलवे कोडुर के बीच आमों से लदा ट्रक पुल्लमपेटा मंडल के रेड्डीपल्ली चेरुवु में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 9 जानें चली गईं और 10 का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.
इस दुर्घटना में ट्रक पर सवार 9 मज़दूरों की मौत हो गई. वहीं 10 अन्य मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राजमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.गौर करें तो अन्नमैया ज़िले के रेलवे कोडुर मंडल की सेट्टीगुंटा अनुसूचित जनजाति कॉलोनी में दिहाड़ी मज़दूरी करके अपनी जीविका चलाने वाले आदिवासी आम तोड़ने के लिए राजमपेट के पास इसुकुपल्ली गए थे.
वो लोग तोड़े गए आमों को एक ट्रक में लादकर रेलवे कोडुर बाज़ार ले जा रहे हैं. उस दौरान दो बच्चों समेत कुल 21 मज़दूर 30 से 40 टन आमों को ट्रक में रखे हुए थे.रात होते ही रेड्डीपल्ली चेरुवु के पास पहुंचते ही लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई. लॉरी पलटने से 30 से 40 टन वज़नी आम उन पर गिर पड़े. दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई. लोग तुरंत मदद में लग गए.इस तरह से कुछ लोगों को बचा लिया गया. वहीं आम गिरने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस हादसे के बाद लॉरी के नीचे फंसे शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान रेलवे कोडुर मंडल के सेट्टीगुंटा गांव के निवासी के रूप में की. पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों को पोस्टमॉर्टम हाउस बेजा गया.मृतकों का विवरण: चित्तम्मा (25), सुब्बारत्नम्मा (45), गजला दुर्गय्या (32), गजला श्रीनु (33), गजला लक्ष्मी देवी (36), राधा (39), गजला रमण (42), वेंकट सुब्बम्मा (37) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वड्डीवेडु गांव के 38 वर्षीय मुनिचंद्र को राजमपेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने शुरुआत में माना था कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई. हालांकि, चालक का दावा है कि सामने से आ रही एक कार से बचने की कोशिश में ट्रक पलट गया.हादसे की खबर सुनते ही सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बात कर घायलों के हरसंभव इलाज का निर्देश दिया है. अधिकारियों का कहना है कि घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही उनका बेहतर इलाज हो रहा है.सीएम नायडू ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए. उनके इलाज में कोई कमी न होने पाए. सीएमओ के मुताबिक, सरकार पीड़ित परिवारों के लिए हरसंभव मदद को तैयार है.