राजनांदगांव:- मध्य प्रदेश से ओड़िसा के पुरी में भगवान जगन्ननाथ के दर्शण के लिए जा रहे 6 लोगों की छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक युवक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है। मरने वालों में 4 युवक मध्य प्रदेश के थे, और दो लोग ओड़िसा के निवासी थे।
यह हादसा सुबह करीब छह बजे बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, इंदौर के युवक एक आर्टिगा कार (MP09DH8684) से ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।