दंतेवाड़ा। जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुलेर मार्ग के पास सर्चिंग अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो आईईडी बम ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और पावर बैटरी भी बरामद की है, जो बम विस्फोट के लिए इस्तेमाल हो सकती थीं। गिरफ्तार नक्सलियों में कोवासी देवा, जो कि डीकेएमएस (दंतेवाड़ा काउंसिल ऑफ माओवादी सशस्त्र संघर्ष) का अध्यक्ष है, पांडू मुचाकी और जोगा कवासी शामिल हैं।
इन पर गंभीर आरोप हैं और कोवासी देवा पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा है, क्योंकि इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाया जा सकेगा। यह गिरफ्तारी डीआरजी (डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गार्ड), बस्तर फाइटर्स, सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स), और अरनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इन टीमों ने इलाके में व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप इन खतरनाक नक्सलियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई।
पुलिस ने नक्सलियों से बरामद किए गए डेटोनेटर और पावर बैटरी को जब्त कर लिया है, जिससे यह साफ है कि इनकी योजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बम विस्फोट करने की थी। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखना शुरू कर दिया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।