बिलासपुर:- तखतपुर थाना इलाके में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर है. हादसा तखतपुर थाना इलाके के ग्राम काठाकोनी के बिनोरी मोड़ की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना काफी खतरनाक थी. मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. दो घायलों की हालत नाजुक थी जिनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, 3 की मौत:
हादसे में मरने वालों की पहचान तखतपुर पुलिस ने कर ली है. मृतक काठाकोनी के रहने वाले थे. हादसे के वक्त कार में पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव, जयंत वैष्णव सवार थे. सभी लोग प्लंबिंग का काम करते हैं. सभी लोग बिलासपुर से काठाकोनी आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी बिनोरी मोड़ पर बेकाबू हो गई और सामने बनी दीवार से जा टकराई. हादसे में पवन रात्रे और खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत की मौके पर ही मौत गई.
घायलों का इलाज जारी:
वहीं इस दर्दनाक घटना में मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. तखतपुर पुलिस अब घायलों के ठीक होने पर उनके बयान दर्ज करेगी.