रायपुर। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए अम्बेडकर अस्पताल ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में अस्पताल प्रशासन ने त्योहार के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को ओपीडी बंद रहेगा, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहेंगी। आपातकालीन वार्ड में जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने और तत्काल मरीजों की सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रॉमा और इमरजेंसी यूनिट को विशेष रूप से मजबूत किया गया है ताकि गंभीर मामलों का तुरंत इलाज किया जा सके। अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा गार्ड और बंदूकधारी गार्ड तैनात किए गए हैं। सिक्योरिटी सुपरवाइजर को सतर्कता बढ़ाने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निर्देशित किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अम्बेडकर अस्पताल से डीकेएस अस्पताल तक 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा सक्रिय रहेगी। इससे मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधा तेजी से मिल सकेगी।