कोरिया। इंस्पेक्शन के दौरान गायब मिले कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने 16 कर्मचारियों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है। 5 शिक्षकों और 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित एक दर्जन से ज्यादा कर्मियों पर एक्शन हुआ है। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है, उसमें बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला महौरा के सहायक शिक्षक प्रफुल्ल तिग्गा, प्रधानपाठक बेबी सोनवानी, सहायक शिक्षक सरस सोनी, सहायक शिक्षिका रत्ना वर्मा, प्राथमिक शाला पटना की प्रधानपाठक पुष्पा जायसवाल और प्रधानपाठक गीता मंडल को नोटिस जारी किया गया है।
शिक्षक की अनुपस्थिति, शिकायत और अव्यवस्था को लेकर ये कार्रवाई की गयी है। वहीं आश्रम शाला खाड़ा के अधीक्षक सरोज टोप्पो को आश्रम शाला के बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नास्ता और मेनू कार्ड के अनुरूप नहीं देने पर शोकाज नोटिस दीं गई है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी के आरएमए. वीरेंद्र पाल, अरुण पासवान, चिकित्सा अधिकारी श्रुति विश्वकर्मा को स्वास्थ्य केंद्र में दवाई होने के बावजूद मरीजों को बाजार से दवाई खरीदने के लिए पर्ची देना, कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित होना तथा रोस्टर रजिस्टर का उचित संधारण नहीं करना, ओआरएस, जिंक काउंटर में नहीं होना पाया गया। वहीं
6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की है। आंगनवाड़ी केंद्र, महोरा मे कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शालू खान, जमगहना आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता, रीता सिंह, जोड़ा तालाब की कार्यकर्ता सोनामनी, बाजारपारा, पटना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री सोनी और महोरा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मंजू कुशवाहा, सेक्टर सुपरवाइजर विमला भगत को नोटिस जारी किया गया है।