कोरबा।उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो हैं। बोलेरो सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ निवासी हैं जो महाकुंभ दर्शन के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात करीब 2:30 बजे के आसपास हुई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 10 श्रद्धालु बोलेरा में सवार होकर संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनकी वाहन बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई श्रद्धालु बोलेरा से बाहर जा गिरे। कई लोग बोलेरो में ही बुरी फंस गए।
घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य जारी किया गया। पुलिस को बोलेरो से शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। वही 19 लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल भेजा गया है।